उत्तराखंडक्राइम

एक करोड़ की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को उधम सिंह नगर पुलिस ने मय माल के किया गिरफ्तार प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी का किया खुलासा टायरों से भरे ट्राले को कर दिया था गायब

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

4 राज्यों में तलाश के बाद एवं सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस के हाथ लगे एक करोड़ की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर

ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने चोरी हुए करीब 250 टायरों से भरे ट्रक को बरामद किया है। जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है। ट्रक व माल बरामद करने में पुलिस को करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की मदद लेनी पड़ी है। मालूम हो हरीश मुंजाल के द्वारा बीती 6 मार्च को पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 फरवरी को उनका 10 टायरा ट्रक यूके06 सीबी 7486, जिसमें करीब 250 टायर लदे हुए थे, जिसकी कुल कीमत 60 लाख रुपये थी। ट्रक को टायर की डिलीवरी के लिए झारखण्ड जाना था, किन्तु ट्रक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह व रुद्रपुर कोतवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया।

टीम द्वारा तलाश के दौरान चालक अमीर आलम  निवासी मुरादाबाद व परिचालक शाने आलम निवासी मुरादाबाद का पता किया, जहां कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद टीम द्वारा उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के कई टोल टैक्स व करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच करी। साथ ही मोबाइल नंबरो सर्विलांस, पर लगाया गया मुखबिर की सूचना पर पुलिस को 22 मार्च को अभियुक्त तसब्बर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मुलाना जोया  उ0प्र0 के जोया स्थित गोदाम से चोरी के 248 टायर बरामद हुए तथा अभियुक्त तसब्बुर अली को  चोरी का माल रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  पुलिस के द्वारा चालक  व परिचालक  की  तलाश जारी रखी गई।   मुखबिर  की सूचना पर गत दिवस स्थान जोया जनपद अमरोहा से अभियुक्तगण चालक अमीर आलम व परिचालक शाने आलम को मय ट्रक (जिसकी नम्बर प्लेट  बदली गई थी)

के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद ट्रक व टायरों की कुल कीमत 1 करोड़ रुपये है। उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को एसएसपी ने 5000 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही बेहतरीन कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को इंप्लाय ऑफ द मंथ की घोषणा की है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button