आस्थाउत्तराखंड

चंपावत:समर्पण अभियान के तहत राम भक्तों ने सीमांत मंच तामली क्षेत्र में घर-घर पहुंचाएं अयोध्या के पूजित अक्षत व पत्रक ग्रामीणों ने राम भक्तों का किया स्वागत

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

समर्पण अभियान के तहत राम भक्तों ने सीमांत मंच तामली क्षेत्र में घर-घर पहुंचाएं अयोध्या के पूजित अक्षत व पत्रक ग्रामीणों ने राम भक्तों का किया स्वागत

22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अयोध्या से आए पूजित अक्षत व पत्रको को राम भक्तों के द्वारा चंपावत विधानसभा के सीमांत मंच तामली मंडल की ग्राम सभा नीड व तरकुली में घर-घर जाकर वितरण किया गया राम भक्तों के द्वारा 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव मनाने की अपील करते हुए ग्रामीणों से घर-घर दीप जलाने का आवाहन किया गया

वहीं सीमांत के ग्रामीणों के द्वारा राम भक्तों का स्वागत करते हुए पूजित अक्षत व पत्रक पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया गया अभियान में निर्मला पांडे ,शैलेश जोशी ,दलिप सिंह आदि राम भक्त शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!