Dijasterउत्तराखंड

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट के नेतृत्व में आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में तेजी से पहुंच रही है राहत एसडीएम मौके पर 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

एसडीएम लोहाघाट के नेतृत्व में आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में तेजी से पहुंच रही है राहत एसडीएम मौके पर

लोहाघाट (चंपावत):12/ 13 सितंबर को आई मूसलाधार बारिश से लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रो में भारी तबाही मची आपदा से जहां तीन जाने चली गई वहीं कई ग्रामीणों के भवन धवस्त हो गए ,खेत खलिहान व सड़के आपदा की भेंट चढ़ गई है वही आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत पहुंचाने के लिए डीएम चंपावत के निर्देश पर एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन की राहत एवं बचाव टीमे पैदल आपदाग्रस्त क्षेत्रो में पहुंचकर ग्रामीणों को खाद्य सामग्री व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही एसडीएम रिंकु बिष्ट खुद आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर राहत कार्यो का जाएजा ले रही है

एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया आपदा से सीमांत क्षेत्रो मे भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने बताया तेजी से बंद सड़कों को खोला जा रहा है विद्युत व्यवस्था सुचारू की जा रही है मेडिकल टीमे आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है खाद्य विभाग के द्वारा ग्रामीणों को राशन, कपड़े कंबल व अन्य राहत सामग्री बाटी जा रही है एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा आपदा प्रभावित परिवारों को राहत कैंपों में रखा गया है जहां सोलर लाइट , राशन ,कपड़े पेयजल ,रसोई गैस की व्यवस्था कर दी गई है उन्होंने बताया जिन क्षेत्रों की सड़के बंद है उन्हें खोलने के लिए मशीने लगाई जा रही हैं राजस्व कर्मी नुकसान का आकलन कर रहे हैं प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने में लगा हुआ है एसडीएम के साथ साथ तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी के द्वारा इस आपदा की घड़ी में सराहनीय कार्य किया जा रहा है एसडीएम ने कहा प्रशासन की टीमे आपदाग्रस्त क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है उन्होंने बताया डुगरा बोरा सड़क को खोलने के लिए मशीन भेज दी गई है ग्रामीणों को राहत राशि बाटी जा रही है

वहीं डीएम चंपावत नवनीत पांडे किलोमीटरो पैदल चल आपदा ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना कर चुके हैं एडीएम चंपावत हेमंत वर्मा ने कहा प्रशासन की टीमे राहत कार्यों में लगी हुई है जल्द स्थिति पर काबू कर लिया जाएगा सीमांत क्षेत्र में लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है धीरे-धीरे सीमांत के हालात सामान्य होते जा रहे है वही सीमांत के ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया  आपदा की घड़ी में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह,खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक अधिकारी, पूर्ति निरिक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी ,कानूनगो महेंद्र चोडीया ,राजेंद्र गिरी, पीआरडी बीरू मेहता स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग, रेडक्रॉस व अन्य विभागों के कर्मियों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है प्रशासन तेजी से हालातो पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!