उत्तराखंड

लोहाघाट:पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सहकारिता विभाग ने किसानों को दिया कुक्कुट पालन प्रशिक्षण 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सहकारिता विभाग ने किसानों को दिया कुक्कुट पालन प्रशिक्षण

सहकारिता विभाग चंपावत की धर्मघर एवं बहुउद्देशीय साधन समिति चांदमारी के द्वारा शनिवार को लोहाघाट क्षेत्र के कुक्कुट पलकों को एकदिवसीय कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण दिया गया पशुपालन विभाग के डॉक्टर खालिद अंसारी द्वारा समस्त कुक्कुट पालकों को मुर्गियों के रखरखाव एवं वैक्सीनेशन तथा चारे के बारे में गहनता से जानकारी दी साथ ही मुर्गियों को बीमारी से कैसे बचाया जाए

क्या-क्या सावधानी बरती जाएं इस पर भी जानकारी दी गई इस अवसर पर सचिव महेश बोरा के संचालन में अपर जिला सहकारिता अधिकारी कमला मेहरा ,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता होशियार कार्की , अंकिता ,बलवंत गिरी , नीरज कुमार, सचिव निर्मल भट्ट, आदि मौजूद रहे कमला मेहरा द्वारा कुक्कुट पालन योजना के साथ-साथ सहकारिता विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई उन्होंने कहा विभाग का उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानो को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना तथा स्वरोजगार से जोड़ना है

प्रशिक्षण में संजय जोशी ,बसंत ,प्रकाश चंद्र, पंकज कुमार ,गंगा पाटनी ,मोहन चंद्र ,राजेंद्र प्रसाद, रतन सिंह ,मनीष सिंह, अशोक कुमार, भवान राम ,प्रभात पचौली ,कमला देवी, इरफान कुरैशी ,रोहित विश्वकर्मा ,रोहित, राहुल कुमार, रमेश राम ,विजय आदि कुक्कुट पालक मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!