लोहाघाट:पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सहकारिता विभाग ने किसानों को दिया कुक्कुट पालन प्रशिक्षण
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सहकारिता विभाग ने किसानों को दिया कुक्कुट पालन प्रशिक्षण
सहकारिता विभाग चंपावत की धर्मघर एवं बहुउद्देशीय साधन समिति चांदमारी के द्वारा शनिवार को लोहाघाट क्षेत्र के कुक्कुट पलकों को एकदिवसीय कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण दिया गया पशुपालन विभाग के डॉक्टर खालिद अंसारी द्वारा समस्त कुक्कुट पालकों को मुर्गियों के रखरखाव एवं वैक्सीनेशन तथा चारे के बारे में गहनता से जानकारी दी साथ ही मुर्गियों को बीमारी से कैसे बचाया जाए
क्या-क्या सावधानी बरती जाएं इस पर भी जानकारी दी गई इस अवसर पर सचिव महेश बोरा के संचालन में अपर जिला सहकारिता अधिकारी कमला मेहरा ,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता होशियार कार्की , अंकिता ,बलवंत गिरी , नीरज कुमार, सचिव निर्मल भट्ट, आदि मौजूद रहे कमला मेहरा द्वारा कुक्कुट पालन योजना के साथ-साथ सहकारिता विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई उन्होंने कहा विभाग का उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानो को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना तथा स्वरोजगार से जोड़ना है
प्रशिक्षण में संजय जोशी ,बसंत ,प्रकाश चंद्र, पंकज कुमार ,गंगा पाटनी ,मोहन चंद्र ,राजेंद्र प्रसाद, रतन सिंह ,मनीष सिंह, अशोक कुमार, भवान राम ,प्रभात पचौली ,कमला देवी, इरफान कुरैशी ,रोहित विश्वकर्मा ,रोहित, राहुल कुमार, रमेश राम ,विजय आदि कुक्कुट पालक मौजूद रहे