

समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूली छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
लोहाघाट मे समग्र शिक्षा अभियान में व्यवसायिक पाठ्यक्रम के व्यूटी वेलनश प्रोग्राम के तहत राजकीय कन्या इंटर कालेज खेतीखान की 10 व 12वी कक्षा की छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कालेज की व्यवसायिक प्रशिक्षिका सोनू भट्ट के मार्गदर्शन में कालेज की छात्राओं को रेखा मेकओवर संस्थान में व्यवसायिक शिक्षा व उसकी उपयोगिता के बारे में व्यवहारिक व प्रयोगात्मक जानकारी दी गयी । कालेज की प्रधानाचार्य हेमलता जोशी ने बताया कि कालेज की 10 व 12वी की छात्राओं को व्यूटी वेलनश के तहत शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत लोहाघाट स्थित रेखा मेकओवर संस्थान में शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी के लिए शैक्षिक भ्रमण कराया गया । जहाँ उन्हें व्यवसायिक शिक्षा की उपयोगिता, उद्देश्य, व कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाये गये । इस अवसर विद्यालय की सहयोगी शिक्षिका यामिनी भंडारी समेत छात्राएं उपस्थित रही ।