लोहाघाट:वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तहत वन विभाग ने जीआईसी दिगालीचौड़ मे छात्र छात्राओं को किया जागरूक
रिपोर्ट:: लक्ष्मण बिष्ट 👹
वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तहत वन विभाग ने जीआईसी दिगालीचौड़ मे छात्र छात्राओं को किया जागरूक
चंपावत जिले में आजकल वन विभाग के द्वारा वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत विभाग द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को वन्य प्राणियों को प्रति जागरूक किया जा रहा है सोमवार सात अक्टूबर को वन विभाग लोहाघाट रेंज के वन कर्मियों के द्वारा दिगालीचौड़ इंटर कॉलेज मे वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया गया जिसमें बंद कर्मियों के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया गया तथा जंगलों में आग न लगाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमला देवी के द्वारा वन विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना की गई कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों व वन विभाग के कर्मचारियो के के द्वारा छात्र-छात्राओं
को वन्य जीवों के बारे में रोचक जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र और छात्राओं को वन विभाग के द्वारा पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में वन विभाग के वन बीट अधिकारी पीयूष बिष्ट, वन बीट अधिकारी, कल्याण सिंह,वन बीट अधिकारी,रोहित मेहता,वन बीट अधिकारी, मोहित जोशी विभागीय श्रमिक वह विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे.