उत्तराखंडराजनीति

चंपावत मे कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए गए पोस्टकार्ड अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी से पोस्टकार्ड के माध्यम से पूछे गए प्रश्न

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए पोस्टकार्ड अभियान के तहत जिला मुख्यालय चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से सीएम धामी से सवाल पूछे कि

वर्ष 2012 में उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी की बलात्कार के बाद हत्या की गई थी।किरण नेगी के माता पिता को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा क्या प्रयास किए जा रहे है। इसी परिपेक्ष में आज जिला मुख्यालय में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी को चिट्ठी लिखी गयी।आज चिट्ठी लिखने वालों में महामंत्री निर्मल तड़ागी ,जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा ,नगर अध्यक्ष नीरज वर्मा , नगर उपाध्यक्षविवेकानंदजोशी, जगदीश जोशी ,अभिषेक तड़ागी ,आदि लोग उपस्थित रहे।

आदरणीय मुख्यमंत्री जी,

उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी की, वर्ष 2012 में बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके अपराधियों को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, उसके पश्चात गुनहगारों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की, लेकिन उच्च न्यायालय ने भी उनकी फांसी की सजा बरक़रार रखी । उसके बाद सभी अपराधी सर्वोच्च न्यायालय गए ।

सर्वोच्च न्यायालय ने सबूतों के अभाव में सभी अपराधियों छोड़ दिया । उत्तराखण्ड की बेटी किरण नेगी के माता – पिता दर दर की ठोकरें खा रहे हैं ।सवाल यह है कि अगर इन चारों ने किरण नेगी की हत्या नहीं की तो फिर किसने की ? उत्तराखंड सरकार ने किरण नेगी को न्याय दिलवाने के लिए क्या प्रयास किया? वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा कांग्रेस पार्टी के द्वारा रोज पीएम मोदी व सीएम धामी से प्रश्न पूछे जाएंगे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button