उत्तराखंड:जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लॉक प्रमुख पद पर हो सकते हैं सीधे चुनाव खरीद फरोख्त पर लगेगी लगाम शासन में चल रही है कवायद
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241106_155714-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241106_155714-780x470.jpg)
जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लॉक प्रमुख पद पर हो सकते हैं सीधे चुनाव खरीद फरोख्त पर लगेगी लगाम शासन में चल रही है कवायद
इस बार उत्तराखंड में सीधे चुनाव से बन सकते हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख शासन में लंबे समय से इस मामले को लेकर कवायद चल रही है इन पदों पर होने वाली बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों की बड़ी खरीद फरोख्त को देखते हुए उत्तराखंड सरकार कर सकती है सीधे चुनाव करवाए जाने का प्रयास यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस बार पंचायत चुनाव से जारी हो सकती है नई परिपाटी वही पंचायती राजमंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पंचायत राज मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल से नई दिल्ली में मुलाकात की इस दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पंचायत सदस्यों की बड़े स्तर पर होने वाली खरीद फरोख्त और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया जाए उनकी इस बात का केंद्रीय पंचायती राज मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने समर्थन करते हुए इस पर विचार करने की बात कही है वहीं लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा अगर ऐसा होता है तो बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार और खरीद फरोख्त पर लगाम लगेगी और जनता को अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलेगा