उत्तराखंड
उत्तराखंड:एक नवंबर के बजाय 31अक्टूबर को होगा दीपावली का सार्वजनिक अवकाश एक नवंबर को यथावत खुलेंगे कार्यालय
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
1 नवंबर के बाजाय 31अक्टूबर को होगा दीपावली का सार्वजनिक अवकाश एक नवंबर को यथावत खुलेंगे कार्यालय
उत्तराखंड में दीपावली पर्व पर पहले शासन के द्वारा एक नवंबर शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था मंगलवार को सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने नया आदेश जारी करते हुए अब दीपावली का सार्वजनिक अवकाश 31 अक्टूबर को घोषित कर दिया है नए आदेश के तहत एक नवंबर को प्रदेश के सभी कार्यालय यथावत खुले रहेंगे