उत्तराखंडभ्रष्टाचार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग की भर्तियों में पकड़े सभी 184 नकलचीयो मे 5 साल का लगाएगा प्रतिबंध नए नकल अध्यादेश के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह-ग की चार भर्तियों के पेपर लीक, नकल, ओएमआर शीट में छेड़छाड़ मामले में 184 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करेगा आयोग।
राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से डिबार करने के लिए भी यह सूची आयोग को भेजी जाएगी।184 नकलचियों पर पांच साल का प्रतिबंध लगाएगा आयोग, नए नकलरोधी कानून के तहत होगी सख्त कार्रवाई।