Saturday 6th of September 2025

ब्रेकिंग

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर हुई हिट

Bhojpuri Song: निरहुआ संग आम्रपाली ने मचाई धूम, यूट्यूब पर कर रहा पूरा ट्रेंड

लोहाघाट :एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बोरा बुंगा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Sapna Choudhary: कितनी संपती की मालिक है सपना चौधरी ? इन गानों से जमकर मचाई धूम

हल्द्वानी :भाजपा विधायक बंशीधर भगत पुलिस के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली के बाहर सड़क में बैठे धरने पर

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट के छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक निर्माण में लगे भ्रष्टाचार के आरोप । गुणवत्ता पर उठे सवाल।

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 4, 2025

छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक निर्माण में लगे भ्रष्टाचार के आरोप कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल।

996.85 लाख रुपए की लागत से हो रहा है स्टेडियम का निर्माण।

लोहाघाट विधायक भी कार्य की गुणवत्ता पर उठा चुके हैं सवाल।

10 साल में भी पूरा नहीं हो पाया कार्य। सुरक्षा दीवार न होने से स्टेडियम भवन को भी हुआ खतरा।लोहाघाट। सरकार के द्वारा चंपावत जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लोहाघाट के छमनिया में 996.85 लाख रुपए की लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। स्टेडियम का शिलान्यास कांग्रेस शासन में तत्काल खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल के द्वारा किया गया था। आज 10 साल से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। शुरुआत में ही स्टेडियम घोटालो की भेट चढ़ चुका था। वर्तमान मे स्टेडियम में उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के द्वारा लाखों रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का कार्य किया जा रहा है। ट्रेक निर्माण में पूर्व सैनिक व कोच मयंक ओली ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। पूर्व सैनिक मयंक ओली ने कहा कार्यदाई संस्था द्वारा बिछाया गया सिंथेटिक ट्रैक एक दो बारिश में उखड़ने लगा है । सस्था के द्वारा मिट्टी के ऊपर ही सिंथेटिक डाला गया है ।कहा उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों व निर्माण दाई संस्था के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी पर कोई संज्ञान उनके द्वारा नहीं लिया गया। कहा जिले के सभी अधिकारी स्टेडियम में आ चुके हैं पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है तथा खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी और सरकार से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कहा मांग पूरी न होने पर सुई क्षेत्र के ग्रामीण व खिलाड़ी उग्र आंदोलन करेंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ओली के द्वारा सरकार पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं कहा दोनों सरकारों के समय में स्टेडियम में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।ओली ने कहा जल्द से जल्द स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल पाए।कहा सुरक्षा दीवार न बनने से स्टेडियम के मुख्य भवन को भी खतरा पैदा हो चुका है। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी सिंथेटिक ट्रेक निर्माण की गुणवत्ता पर पूर्व में सवाल उठा चुके हैं ।उनके द्वारा भी निर्माण दाई सस्था के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए थे ।पर विधायक के आदेशों को भी अधिकारी मानने को तैयार नहीं है ।मामले में क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है लोग मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। मामले मे जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कार्य पर निगरानी रखी जा रही है कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य में गुणवत्ता न पाए जाने पर स्टेडियम को विभाग हैंडओवर नहीं करेगा। कार्यदाई संस्था को उच्च गुणवत्ता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है।

जरूरी खबरें