रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा:68 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार। चंपावत पुलिस की बड़ी कामयाबी।

मुख्यमंत्री के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस
बनबसा पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
थाना बनबसा क्षेत्र मे 68 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारएसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यावही किय जाने हेतु समस्त प्रभारी /निरीक्षक / थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है। एसपी के निर्देश पर आज 25 अगस्त को सीओ वन्दना वर्मा के निर्देश में थानाध्यक्ष प्रभारी बनबसा के नेतृत्व में एसओजी व थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुन्ना नईम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी रसिया खानपुर बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 4 थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर, उम्र 23 वर्ष, के कब्जे से 68 ग्राम अवैध हेरोइन मय मोटरसाइकिल UP31R 9021 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्घ थाना बनबसा में मु0अ0सं0-76/2025 अन्तर्गत धारा 8/21/60 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया
गिरफ़्तारी टीम मे प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट,उ०नि० निर्मल सिंह लटवाल,हे० का० गणेश बिष्ट (Sog)हेoका० महेंद्र डंगवाल (Sog),का०ललित कुमार ,का०ध्यान सिंह शामिल रहे।