Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

: बाराकोट :लगातार चौदहवी बार भवान कालाकोटी बने जीआईसी बर्दाखान के शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष, विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर जताई नाराजगी

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 24, 2024
लगातार चौदहवी बार भवान कालाकोटी बने जीआईसी बर्दाखान के शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष शनिवार को बाराकोट ब्लॉक के जीआईसी बर्दाखान मे प्रभारी प्रधानाचार्य नीलम गोस्वामी की अध्यक्षता व दुर्गेश जोशी के संचालन में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से भवान कालाकोटी को लगातार चौदहवी बार सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना बैठक में पिछले सत्र का आय ब्यय का ब्योरा रखा गया तथा विद्यालय में लंबे समय से रिक्त पदों को जल्द भरने को लेकर चर्चा की गई बैठक में बताया गया विद्यालय में प्रधानाचार्य ,प्रवक्ता भूगोल ,प्रवक्ता संस्कृत, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान , दफ्तरी तथा स्वच्छक के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं जिसका प्रभाव बच्चों की शिक्षा में पढ़ रहा है शिक्षकों की कमी पर नाराजगी भी जताई गई वही गोष्ठी में बच्चों को नशे से दूर रखने पर चर्चा की गई तथा विद्यालय में हो रहे हैं नवनिर्माण की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवान कालाकोटी ने एक बार फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर सभी अभिभावकों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा जिस तरह वह पहले से विद्यालय व छात्र-छात्राओं के हित में कार्य कर रहे हैं इसी तरह आगे भी करते रहेंगे उन्होंने कहा जल्द विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे अगर जरूरत पड़ी तो अभिभावकों को साथ लेकर आंदोलन भी किया जाएगा उन्होंने कहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा इस दौरान शिक्षक रमेश जुकरिया ,राजेंद्र गहतोड़ी ,आत्म प्रकाश, धर्मेंद्र , किरन गढ़कोटी ,ललित मोहन ,किशोर जोशी ,देवेंद्र पुनेठा, गिरीश जोशी ,बबीता वर्मा, बबीता कालाकोटी ,मदन वर्मा तथा दीपक पंत ,मोहन जोशी, रमेश पंत ,प्रकाश जोशी , अमर सिंह ,भुवन सिंह ,नारायण जोशी, पूरन कोहली , मीना जोशी, सुनीता अधिकारी जगदीश जोशी आदि अभिभावक मौजूद रहे

जरूरी खबरें