Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

: लोहाघाट:पंचेश्वर के छात्र-छात्राओं को मिला स्कूल वाहन 15 अगस्त को हुआ शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष का प्रयास लाया रंग रोज 28 किलोमीटर चलने को मजबूर थे छात्र-छात्राएं

पंचेश्वर के छात्र-छात्राओं को मिला स्कूल वाहन 15 अगस्त को हुआ शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष का प्रयास लाया रंग रोज 28 किलोमीटर चलने को मजबूर थे छात्र-छात्राएं लोहाघाट ब्लाक के सीमांत पंचेश्वर क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं को रोज स्कूल आने जाने के लिए 28 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता था छात्र-छात्राओं की विकट समस्या को देखते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक के द्वारा डीएम चंपावत नवनीत पांडे से छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल वाहन की व्यवस्था करने की मांग की गई थी मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने स्कूली बच्चों के लिए वहां की व्यवस्था कर दी है जिसका आज 15 अगस्त को शुभारंभ किया गया वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुकंपा और जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डे वह मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के अथक प्रयासों से आज जिला खान अधिकारी सुश्री चित्रा जोशी के कर कमलों से आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचेश्वर से राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक आने जाने के लिए रोज 28 कि0 मी0 की दूरी पैदल चलकर पढ़ाई कर रहे 35 छात्र- छात्राओं के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की और से वाहन की सुविधा का सुभारम्भ हुआ। आज पहले दिन सभी बच्चे वाहन में बैठकर खुशी-खुशी अपने स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाने गए सभी अभिभावकों ने पहली बार सरकारी स्तर पर बच्चों के स्कूल आने जाने के परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री धामी,जिला अधिकारी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक का आभार जतायाइस मौके पर खनन भू वैज्ञानिक डॉ संजय , ग्राम प्रधान खाइकोट श्रीमती गंगा देवी , पूर्व प्रधान आन देव पंत , श्री गणेश सिंह , होशियार सिंह , श्याम पंत , गणेश पंत , श्री खीमानंद , युगल धौनी, देवेंद्र अधिकारी, प्रदीप थ्वाल, भगत अधिकारी, राहुल पाण्डेय सहित ग्रामीण माताएं बहनें स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

जरूरी खबरें