Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:तामली मे भारी मात्रा में शराब बरामद आरोपी गिरफ्तार वाहन सीज़

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 25, 2025

पंचायत चुनाव में बटने जा रही थी शराब।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर थाना थामली पुलिस ने एक वाहन से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। पंचायत चुनाव को लेकर एसपी चंपावत के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आज 25 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के निर्देश में चेकिंग के दौरान चौकी मंच थाना तामली क्षेत्र से एक टैक्सी वाहन में 16 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल-144 बोतल और 192 क्वाटर ) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने थाना तामली में आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया है।बरामद शराब को अभियुक्त द्वारा वर्तमान मे प्रचलित त्रिस्तरीय निर्वाचन 2025 मे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बांटने के लिए ले जाने की बात बताई गयी है। उक्त संबंध में अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच व साक्ष्य संकलन किया जा रहा है ,नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।आरोपी नीरज सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रमेला थाना तामली जनपद चम्पावत का निवासी है पुलिस ने आरोपी से

01-* 08 पेटी (96 बोतल ) मैक डवैल नo-01 विष्की

*02-* 04 पेटी (48 बोतल ) 08 pm गोल्ड विष्की

*03-* 04 पेटी (192 क्वाटर ) मैक डवैल नo-01 विष्की

*04-* वाहन संख्या UK03 TA -1331 बोलेरो टैक्सी को बरामद कर सीज किया गया।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक ललित पांडेय , अ0उ0नि0मनोहर सिंह रावत,हेड कांस्टेबल ललित जोशी,महिला हेड कांस्टेबल कृष्णा कांस्टेबल कैलाश सिंह,कांस्टेबल चालक मोहन सिंह,पीआरडी दिलेराम जोशी शामिल रहे।

जरूरी खबरें