Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा:मां बाराही धाम मे कलश एवं भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुई विश्व कल्याण के लिए भागवत कथा ।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 15, 2025

जहां सद्बुद्धि, सद्विचार होते हैं उन्हीं को भागवत कथा आयोजित करने की मिलती है प्रेरणा।- आचार्यश्री देवीधुरा में मां बाराही धाम में आज से श्रीमद् भागवत पुराण कथा शुरू हो गई है। सुबह हनुमान मंदिर से महिलाओं द्वारा मांगलिक परिधानों में कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजार से होते हुए मंदिर के कथा स्थल में पहुंची। विश्व कल्याण के लिए आयोजित इस पुराण कथा में गणेश पूजन, मात्रिका पूजन, ओमकार पूजन, सर्वतो भत्र पूजन, नवग्रह पूजन, मांबाराही पूजन, भागवत पुराण पूजन, लक्ष्मी पूजन किया गया। हरिद्वार से आए आचार्य ललित मोहन बगौली के नेतृत्व में आचार्य गणेश शर्मा, पवन शर्मा, सतीशजी ने पूजा अर्चना की। मुख्य यजमान के रूप में बाराही मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के साथ चारखाम सात थोकों के प्रमुख गहढ़वाल खाम के त्रिलोक सिंह बिष्ट, वलिक खाम के बद्री सिंह बिष्ट, चम्याल खाम के गंगा सिंह चम्याल, लमगड़िया खाम के वीरेंद्र सिंह लमगड़िया, बाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, आदि ने संकल्प लिया। श्रीमद् भागवत पूजन, व्यास पूजन के बाद व्यास पीठ से कथा का वाचन करते हुए पुराणों के मर्मज्ञ आचार्य प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने कहा जिस पुराण कथा को सुनने मात्र से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है उस कथा को आयोजित करने की प्रेरणा उन्हीं व्यक्तियों को मिलती है जो आचार विचार व मन से पवित्र होकर वास्तव में दूसरों के चेहरों मै खुशी देखना चाहते हैं। मालूम हो कि इस अनुष्ठान की शुरुआत की प्रेरणा मां बाराही ने अपने उस वारी गांव के उपासक हीरा बल्लभ जोशी को दी जिन्होंने तीन वर्ष पूर्व यहां पहली बार ज्योतिरपीठ के शंकराचार्य जगतगुरु वासुदेवानंद जी सरस्वती, स्वामी कल्याण दास जी, साध्वी विधानंद एवं स्वामी शंकर देव जैसे महान साधु संतों की गरिमामय उपस्थिति में की थी। इसके बाद यह प्रेरणा किमाड़ गांव के मां बाराही के कृपापत्र वर्तमान में सेतु का आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी को दी थी। इस वर्ष चारखाम सात थोकों द्वारा संयुक्त रूप से इस विश्व कल्याण महायज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाराही मंदिर कमेटी के तथावधान मै चारखाम सात थोकों के सहयोग से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पहले दिन के भंडारे की व्यवस्था की प्रेरणा मां बाराही से प्रमुख समाजसेवी मदन बोहरा को मिली है जिन्होंने आज भंडारा आयोजित किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने मां बाराही का प्रसाद ग्रहण किया।

जरूरी खबरें