रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 26, 2025
शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पुलिस ने पहुंचाया हवालात
क्यू आर टी टीम की टनकपुर क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर शराब् पीने तथा उत्पाद मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही।
एस 0पी चंपावत अजय गणपति के निर्देश तथा वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में 25 दिसंबर को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड एवं होटल ढाबों की चैकिंग की गई व सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा का सेवन करने तथा उत्पात मचाने वाले 6 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसमे
1- रामप्यारे पुत्र पूरनलाल निवासी वार्ड no 3 शास्त्री नगर टनकपुर
2- राजेंद्र सक्सेना पुत्र झम्मन लाल निवासी उपरोक्त
3- राकेश कुमार पुत्र वियन कुमार निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर
4-ओमप्रकाश पुत्र खानचंद निवासी शारदा घाट टनकपुर
5-सुरेश पुत्र स्वo छोटे लाल निवासी ग्यानखेड़ा टनकपुर
6-कुलदीप पुत्र नन्नेलाल निवासी शारदा घाट टनकपुर शामिल है।