Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

: चंपावत:मुख्यमंत्री ने टनकपुर में किया विद्युत वितरण कार्यालय का शिलान्यास

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 27, 2023
मुख्यमंत्री ने टनकपुर में किया विद्युत वितरण कार्यालय का शिलान्यास जनपद चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने की अवधारणा को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार नए नए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद के लोगों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित निस्तारण और विद्युत व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुधवार को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा नव सृजित विद्युत वितरण मंडल, चंपावत के कार्यालय भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया।इस मंडल के अंतर्गत तीन विद्युत वितरण खण्ड चंपावत,खटीमा एवं सितारगंज शामिल होंगे। जिससे अब नए सर्किल खुलने के बाद लोगों को अपनी विद्युत समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी होगी। इसके अलावा इन क्षेत्र में बिजली की समस्याओं के समाधान को लेकर भी लोगों को आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। विद्युत वितरण मंडल चंपावत के कार्यालय भवन के निर्माण से चम्पावत के विद्युत संबंधित सभी कार्यो का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय,जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा,ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी,बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी,दीपक रजवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत,विपिन कुमार, विजय वर्मा,प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, विकास शर्मा,श्याम नारायण पाण्डे,शंकर पाण्डे जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन एम डी अनिल कुमार यादव,मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह,विद्युत विभाग के निदेशक परिचालन एम एल प्रसाद,मुख्य अभियंता आशीष अरोरा व अतुल सिंह गर्बियाल अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण परिमंडल चंपावत नवीन टोलिया, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि स्थानीय गणमान्य नागरिक जनता,अधिकारीकर्मचारी आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें