Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में नवनिर्वाचित भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्षों का भव्य स्वागत

चंपावत:क्षेपं0 बैठक में अहम निर्णय: सीसी मार्गों के स्थान पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, कूड़ा वाहन हेतु ₹300 यूज़र चार्ज पर

लोहाघाट:लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 24, 2025

लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

छात्राओं के द्वारा लगाए गए कुमाऊनी व्यंजनों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र।

अद्भुत प्रतिभा के प्रदर्शन से बच्चों ने बिखरे लोक संस्कृति के रंग

लोक नृत्य में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूना बोरा ने प्राप्त किया प्रथम स्थानउत्तराखंड के गांधी के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती को आज लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। चंपावत जिले में कई जगह समारोह आयोजित किए गए। लोहाघाट मे जीजीआईसी मे लोक संस्कृति पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय से आए छात्र छात्राओं के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया व विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ महासचिव विवेक ओलीबीईओ घनश्याम भट्ट, मोहन बगौली, प्रभारी प्रधानाचार्या नीलम देव ने किया। कार्यक्रम का संचालन कुमाऊंनी भाषा में सह संयोजक भूपेंद्र देव ताऊ तथा हिंदी में मुख्य संयोजक भगवान जोशी द्वारा किया गया। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा कुमाऊनी व्यंजनों व पकवानों के स्टॉल लगाए गए जिसमे मड़वे की रोटी, आलू के गुटके, सेल, भांग की चटनी, पहाड़ी मास की खिचड़ी , घुघुते,, भट्ट के डुबके आदि पहाड़ी व्यंजन बनाए गए थे। अतिथियों व अध्यापिकाओं के द्वारा छात्राओं के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर पहाड़ी व्यंजनों के स्वाद का आनंद लिया तथा छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है उनके महान कार्य के चलते उन्हें उत्तराखंड के गांधी का नाम दिया गया है। कहा सरकार के द्वारा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति पर्व के रूप में मनाने का जो निर्णय लिया गया है वह बेहद सराहनीय है ।यह पर्व हमें उत्तराखंड की संस्कृति की ओर खींचता है तथा युवा पीढ़ी को उत्तराखंड संस्कृति की पहचान कराता है। कहा उत्तराखंड के इतिहास में स्व0 बडोनी को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों ने लोक नृत्य, लोक गीत, भाषण और निबंध प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक नृत्य में राउमावि खूनाबोरा, राबाइका लोहाघाट तथा राइका कर्णकरायत, भाषण में राइका किमतोली, राइका चमदेवल, राबाइका लोहाघाट तथा निबंध में राइका लोहाघाट, राइका कर्णकरायत, ज्ञानदीप विद्यालय लोहाघाट तथा लोक गीत में राइका लोहाघाट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में लोक संस्कृति के प्रति गर्व, जुड़ाव और संरक्षण की भावना विकसित करना रहा। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में हेम चंद्र पाण्डेय, रेणुका बिष्ट ने तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभिलेख एवं अन्य व्यवस्थाओं में नवीन राम, शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, ज्योत्सना बोहरा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

जरूरी खबरें