Tuesday 9th of September 2025

ब्रेकिंग

चंपावत :डोलियों में अस्पताल जाना ग्रामीणों की मजबूरी गर्भवती को 5 किलोमीटर पैदल डोली से पहुंचाया अस्पताल

लोहाघाट नगर की तंग गलियों से उठेगा कूड़ा पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लोहाघाट। मायावती धर्मार्थ अस्पताल में इंग्लैंड से आए डॉक्टर कर रहे हैं निशुल्क उपचार।

बाराकोट। एक पेड़ मां के नाम के तहत रा0प्रा0 विद्यालय देवराड़ी में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

लोहाघाट :बड़े वाहनों के लिए एनएच बंद समस्याओं को लेकर लोहाघाट व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :बड़े वाहनों के लिए एनएच बंद समस्याओं को लेकर लोहाघाट व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात।

Laxman Singh Bisht

Mon, Sep 8, 2025

व्यापार संघ ने स्वाला के स्थाई समाधान की मांग को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रमुखता से उठाया।

12 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद। व्यापारी व जनता परेशान।

जिलाधिकारी ने व्यापारियों को दिया ठोस आश्वासन।टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 10 दिनों से स्वाला में बंद होने के बाद कल रविवार 11वे दिन छोटे वाहनों के लिए खोला गया। प्रशासन के द्वारा राजमार्ग में सिर्फ लोहाघाट से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को ही जाने की इजाजत दी जा रही है। राजमार्ग में पिछले बारह दिनों से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से जिले की जनता व व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। मामले को लोहाघाट व्यापार संघ ने काफी गंभीरता से लिया ।सोमवार को लोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में नगर के व्यापार संघ पदाधिकारियो व व्यापारियों ने जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार से चंपावत जाकर उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के 12 दिनों से बड़े वाहनों के लिए बंद होने से व्यापारियों को हो रहे नुकसान व क्षेत्र की जनता को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। व्यापारियों ने कहा पिछले कई वर्षों से मानसून काल में व्यापारी व जनता स्वाला में राजमार्ग बंद होने की समस्या से जूझ रही है । जिलाधिकारी चंपावत से व्यापार संघ अध्यक्ष के द्वारा स्वाला डेंजर जोन के स्थाई समाधान व वेली ब्रिज निर्माण की मांग की ताकि अगले मानसून में चंपावत जिले को स्वाला की समस्या से न जूझना पड़े। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने बताया जिलाधिकारी चंपावत के द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को काफी गंभीरता पूर्वक सुना तथा तत्काल एनएच के अधिशासी अभियंता से टेलिफोनिक वार्ता कर सड़क की जानकारी ली गई।व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया जिलाधिकारी के द्वारा व्यापारियों को तीन से चार दिन के भीतर एनएच में यातायात सामान्य करने का आश्वासन दिया है। तथा बरसात समाप्त होने के बाद स्वाला के स्थाई समाधान का भी आश्वासन जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। व्यापारियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने व ठोस आश्वासन देने के लिए व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया व समस्त पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी चंपावत को धन्यवाद दिया व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा हमें पूर्ण विश्वास है इस बार जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वाला का स्थाई समाधान किया जाएगा। इस दौरान व्यापार संघ महासचिव विवेक ओली ,उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल, सतीश चंद्र खर्कवाल, कीर्ति बगोली, विनीत सग्टा , पंकज ढेक सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

जरूरी खबरें