Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

चंपावत: सीएम की विधानसभा में चरमराई शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था“आदर्श जिला” का दावा भ्रामक: आनंद माहरा

टनकपुर:महिलाओं ने च्यूड़ा से किया सीएम धामी का सर पूजन सीएम की लंबी उम्र की कामना

बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सावन के पहले सोमवार पर रिकेश्वर मंदिर में भक्तों ने दूध जल बेलपत्र से किया महादेव का अभिषेक।

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 21, 2025

शिवालय में उमड़ा भक्तों का सैलाबचंपावत जिले में आज सावन का पहला सोमवार काफी आस्था और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सावन के पहले सोमवार पर आज चंपावत जिले के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही सुबह से ही भक्त महादेव के दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। लोहाघाट के प्रसिद्ध रिकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ रही ।भक्त पूजा अर्चना के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। रिकेश्वर मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पुजारी के द्वारा भक्तों को महादेव के दर्शन कराने साथ-साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। सुबह से क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा उपवास रख दूध ,जल व बेलपत्र से महादेव का अभिषेक किया ।इस दौरान भक्तों के द्वारा ब्राह्मणों से घर व क्षेत्र की सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की गई।महिलाओ में सावन के पहले सोमवार को लेकर भारी उत्साह नजर आया। क्षेत्र के पंडित अनिल जोशी ने बताया आज पर्वतीय क्षेत्र में सावन के पहले सोमवार पर भक्तों के द्वारा महादेव की पूजा अर्चना संपन्न की जा रही है। भक्त काफी भक्ति भाव से महादेव के दर्शन व पूजा कर रहे हैं। उन्होंने कहा सावन के सोमवारों का अपना ही विशेष महत्व रहता है। भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए कई अनुष्ठान किए जाते हैं। रिकेश्वर मंदिर के अलावा क्षेत्र के बालेश्वर ,रामेश्वर ,पंचेश्वर, तारकेश्वर वह अन्य मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही।

जरूरी खबरें