Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:प्रा0शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा के घर पर हमला ब्लॉक प्रमुख पर लगे आरोप

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 15, 2025

बोहरा की पत्नी ने पुलिस में ब्लॉक प्रमुख सहित 10 के खिलाफ दी नामजद तहरीर। जान माल का बताया खतरा। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल।
प्राथमिक शिक्षक संघ चंपावत जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा के घर पर 14 अगस्त गुरुवार की रात कुछ लोगों के द्वारा हमला कर तोड़फोड़ व गाली गलौज की गई है। घटना की तहरीर आज 15 अगस्त शुक्रवार को गोविंद सिंह बोहरा की पत्नी भागीरथी बोहरा के द्वारा लोहाघाट थाने में लोहाघाट के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक सहित उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नाम जद तहरीर दी है। तहरीर में भागीरथी बोहरा के द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ व जान से मारने का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर में कहा गया है 14 अगस्त 2025 की रात लगभग 11:00 बजे के आसपास मेरे पति के मोबाइल में काल आई। उसके बाद रात 11:15 बजे के लगभग नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक अपने साथियों देवेंद्र बोरा ,गिरीश ढेक, दिनेश महरा ,सतीश महरा ,गिरीश महरा ,निर्मल फर्त्याल ,अमित फर्त्याल ,शिवराज सिंह बोरा व गौतम सिंह मेहता के साथ मेरे निवास हथरंगिया(लोहाघाट)के मुख्य गेट को खोलकर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की नीयत से गिरोह बनाकर घर मे घुसे और मेरे घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया तथा हाथ में हथियार लहराते हुए हमारे शयन कक्ष में गलत नीयत से घुस गए और कहने लगे आज सभी को जान से मार देंगे और मां बहन की अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिसे देखकर मेरे पति व बच्चे भाग कर दूसरी मंजिल में चले गए और दरवाजे को मजबूती के साथ बंद कर दिया कहा इन लोगों के द्वारा घर में तोड़फोड़ की नीयत से घर का सारा सामान फेंक दिया और जो भी सामान मिला उसे तोड़फोड़ दिया। दूसरी मंजिल में मेरे पति के द्वारा थाना अध्यक्ष लोहाघाट व पुलिस अधीक्षक चंपावत को फोन द्वारा सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मेरे आवास पर पहुंची पुलिस को आता देख सभी लोग वहां से भाग गए और भविष्य में देख लेने की धमकी दी तहरीर में कहा गया है इस बीच पुलिस हमसे पूछताछ कर रही थी तो यह लोग वापस घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे जिसमें से कुछ लोगों को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई। तहरीर में भागीरथी बोहरा ने थाना अध्यक्ष लोहाघाट से सभी आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है कहा इन लोगों से मुझे और मेरे परिवार की जान माल का खतरा पैदा हो गया है तथा भविष्य में मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदार महेंद्र सिंह ढेक होंगे उन्होंने कहा इस घटना के साक्ष्य सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है ।उन्होंने सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है कहा घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। मामले में थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया घटना की तहरीर मिल चुकी है मामले में जांच करने के उपरांत सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले मे पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह जांच के बाद पता चल पाएगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्राथमिक शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

जरूरी खबरें