Saturday 6th of September 2025

ब्रेकिंग

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' ने मचाया धमाल, आप भी देखें वीडियो

Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म 'क्यूंकि...हर एक सास जरूरी होती है' ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर हुई हिट

Bhojpuri Song: निरहुआ संग आम्रपाली ने मचाई धूम, यूट्यूब पर कर रहा पूरा ट्रेंड

लोहाघाट :एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बोरा बुंगा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Sapna Choudhary: कितनी संपती की मालिक है सपना चौधरी ? इन गानों से जमकर मचाई धूम

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :नवभारत साक्षरता 'उल्लास' के तहत डाइट में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Laxman Singh Bisht

Wed, Sep 3, 2025

नवभारत साक्षरता 'उल्लास' के तहत डाइट में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजनभारत सरकार की सर्वोच्च शैक्षिक संस्था एनसीईआरटी के तत्वावधान में नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों में डीएलएड प्रशिक्षु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बुधवार को कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता नवीन उपाध्याय के निर्देशन में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा साक्षरता के महत्वपूर्ण सोपानों, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतीकरण दिए गए। प्रशिक्षुओं ने नाटक प्रस्तुतीकरण, मौलिक कविता वाचन, स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग आदि के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर करने के महत्व को उजागर किया। डायट प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी ने 'एक करे साक्षर एक' एवं 'सीखने को सीखना' थीम पर फोकस करते हुए उल्लास कार्यक्रम में सभी को अपना योगदान देने की अपील की। प्रवक्ता डॉ. अनिल मिश्रा ने एनईपी 2020 के परिपेक्ष में डिजिटल एवं तकनीकी साक्षरता तथा मूल्य आधारित शिक्षा व स्वावलंबन पर चर्चा की। प्रशिक्षुओं दीक्षा, आंचल, नीलम, संगीता, रोहित, लोकेश, नरगिस, तन्मय, युसूफ, ललित, धीरज, अंकित, पुष्कर, महेश, नीरज, ललित, मुकेश, आकांक्षा, तरुण, विद्या, चंचल, आरती, निशा, खुशबू, कोमल, अमित, विशाल, योगेश, अमन, अरविंद आदि की सुंदर प्रस्तुतियों ने मन मोह लिए। इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश खेतवाल, डॉ अवनीश शर्मा, डॉ पारुल शर्मा, डॉ लक्ष्मी शंकर यादव, दीपक सोराड़ी, शिवराज तड़ागी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें