रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : नैनीताल :भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित 31 पर मुकदमा। सदस्यों की किडनैपिंग का आरोप

नैनीताल :भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित 31 पर मुकदमा। सदस्यों की किडनैपिंग का आरोप
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सदस्यों के गायब होने के मामले में पुलिस का बड़ा कदम नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीती 14 अगस्त को जमकर बवाल हुआ था।बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे पर जिला पंचायत सदस्यों को किडनैप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 11 नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जमकर बवाल हुआ था ।बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर पार्टियों के समर्थित जिला पंचायत सदस्यो को गायब करने के आरोप लगाए थे जिस कारण पांच सदस्य वोट भी नहीं कर पाए थे।इस मामले में कांग्रेस 14 अगस्त को ही उत्तराखंड हाईकोर्ट गई थी।उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई भी हुई थी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस हरकत में आई और अब इस मामले में चार अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए हैं.ल।जानकारी के मुताबिक नैनीताल से कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी, सदस्य जीशान्त कुमार और दो अन्य सदस्यों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीरों के आधार पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नैनीताल से भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के पति आनंद दर्मवाल समेत 11 लोगों को नामजद किया है। इनके साथ ही 15 से 20 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आनंद दर्मवाल, शंकर कोरंगा, प्रताप बिष्ट बोरा, प्रमोद बोरा, प्रखर साह, बीबी भाकुनी, विशाल नेगी, पंकज नेगी, शुभम दर्मवाल और कोमल दर्मवाल समेत 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 140(3), 115(2), 352, 351(3), 74 और 62 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।