Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

: लोहाघाट:जीआईसी दिगालीचौड़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिवावकों का जोरदार प्रदर्शन। विद्यालय में की तालाबंदी

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 27, 2024
जीआईसी दिगालीचौड़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिवावकों का जोरदार प्रदर्शन। विद्यालय में की तालाबंदी विकासखंड लोहाघाट के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज दिगालीचौड में मंगलवार को शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अभिवावकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा एवं ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट के नेतृत्व में अभिवावकों ने बैठक कर विद्यालय में तालेबंदी की तथा अभिवावकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया।अभिवावकों का कहना था कि एक और विद्यालय पीएम श्री की श्रेणी में है,लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में शिक्षक तक नहीं हैं शिक्षा विभाग की लचर कार्य प्रणाली के चलते बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है शिक्षा विभाग बच्चों का भविष्य संवारने के बजाय बिगाड़ रहा है पीटीए अध्यक्ष रोशन राम ने बताया कि इंटर में भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान,संस्कृत तथा हाईस्कूल में विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं,कला के पद विद्यालय में रिक्त चल रहे हैं जिससे उनके पाल्यों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।बीडीसी सदस्य लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था न होने की स्थिति में सभी अभिवावक जिलाधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिश्चित धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेंगे विरोध प्रदर्शन में फतेह सिंह भंडारी,कमला देवी,गीता देवी,शांति देवी,नवीन कुमार,भूप सिंह बोहरा,मोहन पांडेय,सहित बड़ी संख्या में अभिवावक उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें