लोहाघाट में धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती
आज पूरे देश में महर्षि वाल्मीकि की जयंती को काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है सभी सरकारी कार्यालयो व स्कूलों में छुट्टी दी गई है वही लोहाघाट में वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती को काफी धूमधाम से मनाया गया वाल्मीकि समाज के सरपंच हरचरण वाल्मीकि के दिशा निर्देश पर सुबह से ही वाल्मीकि मंदिर लोहाघाट में पूजा अर्चना के बाद भजन कीर्तनों व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया
इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ सरपंच हरचरण ने बताया शाम को वाल्मीकि मंदिर में भजन कीर्तनों का आयोजन होगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें बुराइयां छोड़ अच्छाइयों को अपनाने की सीख मिलती है
इस मौके पर रवि कुमार ,दिनेश कुमार ,सतीश कुमार ,मनीष कुमार, सोनू, शिवम कुमार ,नीतू, संतोष देवी, गीता देवी ,संगीता देवी ,हरीश, वीर कुमार ,रवि सुहानी ,पलक,दियू,नकुल ,संध्या, गौरी आदि मौजूद रहे