राष्ट्रीय खेल दिवस में डाइट में खेल सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डाइट लोहाघाट में खेल सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विभिन्न खेलों में अपने हुनर दिखाए। खेल समारोह का शुभारम्भ डॉ आशुतोष वर्मा तथा डॉ कमल गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यानुभव विभाग के प्रभारी डॉ गहतोड़ी ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में धर्मेन्द्र राणा , टेबल टेनिस सिंगल में गौरव जोशी , टेबल टेनिस डबल्स में सचिन गोस्वामी और विवेक भट्ट, कैरम डबल्स में डॉ कमल गहतोड़ी और बच्चन नेगी विजयी रहे। इसके अतिरिक्त रोल एंड हिट प्रतियोगिता में अनुज कुमार तथा पिक एंड अर्न प्रतियोगिता में सचिन गोस्वामी ने बाजी मारी। प्रतियोगिताओं के आयोजन में नितिन सुतेड़ी, पवन पाण्डेय, संजय पाण्डेय और मनोज मेहता ने सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार मिश्र, डॉ पारूल शर्मा, डॉ नवीन जोशी, नवीन उपाध्याय, लता आर्य, डॉ अवनीश शर्मा, मनोज भाकुनी, नवीन ओली, अखिलेश श्रीवास्तव सहित समस्त संकाय सदस्यों ने सहयोग किया।