लोहाघाट:प्रादेशिक रोवर रेंजर शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
प्रादेशिक रोवर रेंजर शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में आयोजित प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम के द्वितीय दिवस में आज विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मार्च पास्ट एवं वर्दी प्रतियोगिता ,ध्वज , कलर , समूह गान प्रतियोगिता , निबंध , व्याख्यान प्रतियोगिता , नाटक प्रतियोगिता ( रेंजर ) के साथ ही रोवर्स की शिवविराग्नि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिताओं का संचालन करने में एल0 ओ0सी0 रोवर डॉक्टर जगमोहन नेगी तथा एल 0ओ 0सी0 रेंजर्स अंजलि चंदोला थे ।
कार्यक्रमों को संपन्न कराने में प्रादेशिक संगठन आयुक्त बीएस बिष्ट, दया कृष्ण जोशी, जनार्दन प्रसाद गड़कोटी, हरीश चन्द्र गहतोड़ी, जगत नाथ, बीरेद्र सिंह धामी, चक्रधर पाल, चंदन सिंह रावत, मोहम्मद शमीम, चंद्र लाल, गौरी शंकर जोशी, जगन्नाथ गोस्वामी, , डॉ.सुनील, डॉ.दिनेश राम, कल्पना धामी, शांति रतूड़ी, , नमिता जोशी, गरिमा किरोला, भारती बिष्ट, हेमा जोशी, राजरानी, डॉ.अनीता ।उक्त कार्यक्रमों के संचालन में जिला स्काउट कमिश्नर श्याम दत्त चौबे तथा जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती सुशीला चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।आज दिन के समस्त कार्यक्रमों का संचालन प्रदेशिक संगठन आयुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में किया गया ।रोवर रेंज समागम में चंपावत जनपद के विशेष कार्यक्रम विषय ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। एवं नशा उन्मूलन। के बारे में जिला कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने ध्वज शिष्टाचार कार्यक्रम का संचालन करते हुए विशेष जानकारी प्रदान कर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया अंत में महाविद्यालय की जुझारू प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।