

आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार 1064 की शिकायत का लिया संज्ञान
टोल फ्री नंबर 1064 की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को विजिलेंस हल्द्वानी की ट्रैप टीम के द्वारा आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी भास्करानंद जोशी को शिकायतकर्ता से ₹4000 की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है शिकायतकर्ता ने 1064 में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी भास्करानंद जोशी के द्वारा नीलामी में खरीदी गई बाइक की आरसी व कागजातों के ट्रांसफर करने के बदले उनसे ₹4000 की रिश्वत मांगी जा रही थी शिकायत का संज्ञान लेते हुए विजिलेंस ने आरोपी को हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है वहीं निदेशक सतर्कता के द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा करी है