उत्तराखंडविजिलेंस

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

विजिलेंस के द्वारा एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को ठेकेदार से दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया शिकायतकर्ता ठेकेदार द्वारा विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके द्वारा विद्युत यांत्रकी खंड सार्वजनिक निर्माण विभाग भीमताल में कोटेशन कार्य देश के आधार पर ₹300000 का कार्य मा0 उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था जिसकी भुगतान की एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी जा रही थी शिकायत पर विजिलेंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक20 सितंबर 24 को बादी से दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी के कार्यालय परिसर से सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है आरोपी की गिरफ्तार के बाद विजिलेंस के द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है वहीं निदेशक सतर्कता बी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है वहीं एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारी कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करते हैं तथा उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में तुरंत विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 में संपर्क कर सकते हैं जिस पर विजिलेंस तुरंत कार्रवाई करेगी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!