आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस ने ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार करोड़ों की निकली अवैध संपत्ति
विजिलेंस ने एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी लक्सर (हरिद्वार) रामपाल को गिरफ्तार किया है /एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया आय से अधिक संपत्ति के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी रामपाल को सतर्कता कार्यालय देहरादून में मुकदमे की विवेचना के लिए पूछताछ के लिए बुलाया तथा जांच में पाया गया उसकी वर्ष 2007 से वर्ष 2018 तक वैध श्रोतो से अर्जित कुल प्राप्त आय एक करोड़ 50 लाख 52 हज़ार 159 रुपए थी व कुल ब्यय 6 करोड़ 23 लाख 32 हजार 159 रुपए प्राप्त हुई जो की कुल आय से 4 करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपए अधिक होना पाया गया है जो कि उसकी आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है
एसएसपी गुंज्याल ने बताया अभियुक्त रामपाल से इतनी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया तो अभियुक्त द्वारा कोई भी तथात्मक विवरण अपनी संपत्ति के वेध होने के संबंध में नहीं दिया जा रहा है उन्होंने बताया साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पत्नी पूनम सिंह के नाम हरिद्वार जिले के विभिन्न स्थानों में सात भूखंड ,गाजियाबाद में एक डुप्लेक्स बिल्डिंग एक भूखंड ,बुलंदशहर में एक भूखंड तथा 50 लाख रुपए की मर्सिडीज़ कार ,24 लाख रुपए की हुंडई कार तथा तीन दो पहिया वाहन होना पाए गए एसएसपी गुंज्याल ने बताया विवेचना में पर्याप्त तथ्यों व सबूतो के आधार पर शासन द्वारा आरोपी रामपाल के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में अभीयोजन चलाए जाने की अनुमति प्रदान की गई जिसके तहत आज 27 सितंबर2024 को सतर्कता सेक्टर कार्यालय देहरादून मे आरोपी को नियमानुसार हिरासत में लिया गया एसएससी गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा काम के बदले रिश्वत की मांग की जाती है या आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई है तो तुरंत बिना डरे सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 में उसकी शिकायत करें शिकायत पर विजिलेंस तुरंत कार्यवाही करेगी