अग्निशमनउत्तराखंडगोवंशजागरूकतापुलिस

चरस के साथ ग्राम प्रधान का भाई गिरफ्तार लोहाघाट से नवीन राम पहुंचाता था चरस 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

चरस के साथ ग्राम प्रधान का भाई गिरफ्तार लोहाघाट से नवीन राम पहुंचाता था चरस

गदरपुर पुलिस को एक चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल लगी उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गदरपुर तिराहे के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी सामने से एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्कूटी में आता हुआ पुलिस टीम को दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा जब स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार को पड़कर जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से 1.16 किलोग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी सीज कर ली है थाना अध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया चरस तस्कर इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमर खेड़ा गदरपुर का रहने वाला है एसओ चौहान ने बताया आरोपी ने पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया इस चरस को चंपावत जिले के लोहाघाट से नवीन राम नाम का युवक लेकर आता है तथा वह ₹900 तोले के हिसाब से लोगों को बेचता है एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया एसओ चौहान ने बताया आरोपी पहाड़ी क्षेत्र से चरस मंगा कर यहां ऊंचे दामों में बेचा करता है चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!