चरस के साथ ग्राम प्रधान का भाई गिरफ्तार लोहाघाट से नवीन राम पहुंचाता था चरस
गदरपुर पुलिस को एक चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल लगी उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गदरपुर तिराहे के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी सामने से एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्कूटी में आता हुआ पुलिस टीम को दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा जब स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार को पड़कर जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से 1.16 किलोग्राम चरस बरामद हुई पुलिस ने आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी सीज कर ली है थाना अध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया चरस तस्कर इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमर खेड़ा गदरपुर का रहने वाला है एसओ चौहान ने बताया आरोपी ने पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया इस चरस को चंपावत जिले के लोहाघाट से नवीन राम नाम का युवक लेकर आता है तथा वह ₹900 तोले के हिसाब से लोगों को बेचता है एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया एसओ चौहान ने बताया आरोपी पहाड़ी क्षेत्र से चरस मंगा कर यहां ऊंचे दामों में बेचा करता है चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये है