उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल

लोहाघाट:फोर्ती में लंगूरों / बंदरों के आतंक से ग्रामीण व शिक्षक परेशान ग्रामीण/प्रधानाचार्य ने डीएफओ को दिया ज्ञापन बच्चों के लिए बने खतरा 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

फोर्ती में लंगूरों / बंदरों के आतंक से ग्रामीण व शिक्षक परेशान ग्रामीण/प्रधानाचार्य ने डीएफओ को दिया ज्ञापन बच्चों के लिए बने खतरा

लोहाघाट की ग्राम सभा फ़ोर्ती में आजकल बंदरों के साथ-साथ लंगूरों ने जबरदस्त आतंक मचाया हुआ है ग्रामीणों की खेती व सब्जियां को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है तथा तीन पोली हाउसो को नुकसान पहुंचाया गया है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश बगोली ने बताया लंगूरों व बंदरों के झुंड प्राइमरी पाठशाला व जूनियर हाई स्कूल के बच्चों व शिक्षकों पर भी हमला कर रहे हैं इसके अलावा गांव की खेती बाड़ी पूरी तरह चोपट कर दी है तथा विद्यालय के किचन गार्डन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ विद्यालय में तोड़फोड़ व गंदगी इनके द्वारा की जा रही है वही रा0 प्राथमिक विद्यालय फोर्ती व जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य तथा ग्रामीणों के द्वारा डीएफओ चंपावत को बंदरों और लंगूरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने कहा उनकी मुख्य आजीविका साग सब्जी उत्पादन से चलती है पर बंदरो और लंगूरों ने इसे पूरी तरह तबाह कर दिया है जिसका असर ग्रामीणों की आर्थिकी पर पड़ रहा है ग्रामीणों ने कहा इन जानवरों के झुंड कभी भी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर सकते हैं उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर बंदरों /लंगूरों को पकड़ने की मांग की है ज्ञापन देने में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य कमल चंद्र राय ,ओमप्रकाश बगोली ,यामिनी जोशी व जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह मेहता, सुमन चंद्र राय के अलावा ग्रामीण कैलाश चंद्र उपाध्याय ,शंकर दत्त बागोली सुरेश चौबे, नवीन बगोली ,सतीश बगोली ,योगेश बगोली ,संजू बगोली, त्रिलोक उपाध्याय आदि शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!