लोहाघाट चोमेल सड़क में हाटमिक्स की मांग को लेकर चोमैल क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय लोहाघाट मे लोनिवि के खिलाफ किया प्रदर्शन
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर चोमैल क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में लोनिवि के खिलाफ किया प्रदर्शन लोनीवी के ईई किया घेराव
लोहाघाट चोमैल सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को चोमैल क्षेत्र के ग्रामीण चामी ग्राम प्रधान प्रकाश महर के नेतृत्व में लोहाघाट एसडीएम कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मे डामरीकरण की मांग को लेकर लोनीवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा मांग पूरी करने को लेकर लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट को ज्ञापन दिया उसके बाद ग्रामीण लोनिवि कार्यालय पहुंचे जहां ग्रामीणों ने डामरीकरण करने की मांग को लेकर लोनिवि के प्रभारी अधिशासी अभियंता शिवांकर चौरसिया का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा
ग्रामीणों ने कहा लोहाघाट चोमैल सड़क में पिछले 15 वर्षों से लोनीवी के द्वारा डामरीकरण का कार्य नहीं किया है जिस कारण पूरी सड़क गड्ढों से भर चुकी है आए दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं तथा चौपहिया वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है ग्रामीणों ने कहा विभाग से कई बार डामरीकरण की मांग की गई पर विभाग के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया लोनीवी खानापूर्ति के नाम पर सड़क में पैच वर्क का कार्य करवा रहा है
जिसे ठेकेदार के द्वारा बरसात में डाल दिया गया है और पैच वर्क में किया गया पूरा डामरीकरण उखड़ गया है ग्रामीणों ने लोनीवी से नए सिरे से उच्च गुणवत्ता युक्त का पैच वर्क करने व जल्द से जल्द सड़क में हाट मिक्स करने की मांग करी वही लोनीवी के प्रभारी अधिशासी अभियंता सिवाकर चौरसिया ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मौसम ठीक होने के बाद दोबारा से सड़क में उच्च गुणवत्ता युक्त पेच वर्क का कार्य किया जाएगा अगर ठेकेदार ने कार्य में लापरवाही बरती तो ठेकेदार का पेमेंट रोका जाएगा चौरसिया ने कहा वे खुद कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे उन्होंने कहा नए सिरे से हाटमिक्स या डामरीकरण कार्य का शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा
वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सड़क में जल्द हॉट मिक्स नहीं किया जाता है पूरे चोमैल क्षेत्र की जनता प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रदर्शन करने में मंगोली ग्राम प्रधान चांद सिंह बोहरा ,बालम पवार, जय सिंह, ऋषभ महर ,गोविंद सिंह, संजय राम ,शेखर सिंह, सूरज सिंह, भुवन ओली आदि ग्रामीण मौजूद रहे