बसौटा के नागार्जुन बाबा मंदिर में धर्मशाला निर्माण की ग्रामीणों ने प्रशासन से उठाई मांग
लोहाघाट ब्लॉक नेपाल सीमा से लगे बगोटी ग्राम सभा के बसौटा के प्रसिद्ध नागार्जुन बाबा मंदिर में ग्रामीणों ने प्रशासन से धर्मशाला निर्माण की मांग उठाई है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम पंचायत बगोटी के तोक बसोटा में नागार्जुन बाबा मंदिर स्थित है जिसमें मंदिर परिसर में भक्तों के बैठने और मंदिर के सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं है उन्होंने कहा बाबा नागार्जुन मंदिर परिसर में एक धर्मशाला के निर्माण की नितांत आवश्यकता है उन्होंने कहा धर्मशाला न होने से मंदिर में किसी भी कार्य पूजा पाठ करने के लिए मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पूजा पाठ आदि कार्य में बारिश व धूप के समय काफी दिक्कत भक्तजनों को होती है भुवन सिंह ने बताया मंदिर में धर्मशाला की सख्त आवश्यकता है ताकि मंदिर का सामान व अन्य सामग्री रखने में सुविधा हो सके भुवन सिंह व ग्रामीणों ने प्रशासन से नागार्जुन बाबा मंदिर में धर्मशाला निर्माण करने की मांग की है उन्होंने कहा अगर प्रशासन मंदिर में धर्मशाला का निर्माण करता है तो ग्रामीण भी उसमें अपना सहयोग करेंगे मालूम हो सीमांत क्षेत्र में नागार्जुन बाबा में ग्रामीणों की अपार आस्था व श्रद्धा है