उत्तराखंड
लोहाघाट:फोर्ती के त्योनदर बाबा मंदिर में हाई मास्ट लाइट लगने पर ग्रामीणों ने डीएम चंपावत को दिया धन्यवाद
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
फोर्ती के त्योनदर बाबा मंदिर में हाई मास्ट लाइट लगने पर ग्रामीणों ने डीएम चंपावत को दिया धन्यवाद
लोहाघाट की ग्राम सभा फोर्ती के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश बगोली के प्रयासों से गांव के त्योनदर बाबा मंदिर के रामलीला एवं होली प्रांगण स्थल में प्रशासन के द्वारा हाई मास्ट लाइट लगाई गई वही गांव मे हाइ मास्ट लाइट लगने पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेश बगोली ने समस्त समस्त ग्रामीणों की ओर से डीएम चंपावत नवनीत पांडे एवं अक्षय ऊर्जा अधिकारी चांदनी बंसल को धन्यवाद दिया