लोहाघाट:बापरू मे ग्रामीणों/छात्र छात्राओं के लिए खतरा बने ततैया ग्रामीणों ने बन विभाग से ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की उठाई मांग
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
बापरू मे ग्रामीणों/छात्र छात्राओं के लिए खतरा बने ततैया ग्रामीणों ने बन विभाग से ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की उठाई मांग
बाराकोट ब्लॉक के बापरू में आजकल ततैयो ने आतंक मचाया हुआ है ततैयो के झुंड से क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को काफी खतरा बना हुआ है शनिवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक बोहरा उर्फ सैंडी व ग्रामीणों ने बताया ततैयो ने लोहाघाट घाट एनएच में बापरू में सोलर लाइट के खम्बो में अपने छत्ते बना लिए हैं और बड़ी संख्या में ततैया मडरा रहे हैं उन्होंने बताया ततैयो का झुंड कभी भी स्कूली छात्र-छात्राओं ,ग्रामीणों व एनएच मे चलने वाले वाहनों में हमला कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता हैं जिस कारण बापरू में डर का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा टीकाकरण के लिए आने वाले नोनीहालों के लिए भी ततैया खतरा बने हुए हैं
वही सैंडी बोहरा और ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है मालूम हो पूर्व में जिले के कई स्थानो में ततैयो के हमले से कई लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं कुछ की जान तक जा चुकी है वन विभाग ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए