पनिया में महिला को सांप ने डसा हायर सेंटर रेफर
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के पनिया गांव की 26 वर्षीय महिला जमुना देवी पत्नी जितेंद्र सिंह को खेत में घास काटने के दौरान सांप ने डस लिया इसके बाद परिजन महिला को स्वास्थ्य केंद्र पनिया लाए जहां एएनएम , सीएचओ व फार्मासिस्ट योगेश कनौजिया के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर पाटी रेफर कर दिया गया फार्मासिस्ट कन्नौजिया ने बताया महिला की स्थिति सामान्य है फिलहाल वह खतरे से बाहर है