ढोरजा में मलबे में दबने से महिला की मौत
2 दिन से जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अब जान माल का नुकसान होने लगा है शुक्रवार को लोहाघाट ब्लॉक के ढोरजा में गौशाला में मलबे में दबने से माधवी देवी( 55)पत्नी पीतांबर भट्ट की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक माधवी देवी गौशाला में गई हुई थी तभी गौशाला की दीवार ढह गई और उसकी चपेट में आने से माधवी देवी की मौत हो गई एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया राजस्व विभाग की टीम मौके को रवाना हो गई वहीं भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही है