:बट सावित्री व्रत को महिलाओं ने काफी उल्लास व धूमधाम से मनाया पति की लंबी उम्र के लिए की पूजा
गुरुवार 6 जून को महिलाओं के द्वारा अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए बट सावित्री का व्रत किया जा रहा है वहीं लोहाघाट के हथरंगीया के प्रसिद्ध सर्वदेव मंदिर में क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं के द्वारा सजधज कर सामूहिक रूप से बट सावित्री व्रत की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की लंबी उम्र तथा परिवार में सुख शांति के लिए माता सावित्री तथा बट वृक्ष की पूजा अर्चना की पूजा क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित प्रकाश पुनेठा के द्वारा संपन्न करवाई गई पंडित प्रकाश पुनेठा ने बताया





