गौरा महेश्वर के स्वागत के लिए हर घर को किया गया साफ-सुथरा
25 अगस्त से होने वाले गौरा महेश्वर महोत्सव की तैयारियों में लोहाघाट के गंगनौला क्षेत्र के हर वर्ग के लोग जुट गए है यहाँ पारम्परिक रूप से यह महोत्सव शताब्दियों से आयोजित होता आरहा है गंगनौला गाँव के अलावा नसखोला, कोयाटी,खतेडा, ईडाकोट,भूमलाई, गल्लागाँव आदि के लोग एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव को अपूर्व धर्मिक आस्था व श्रद्धा के साथ मनाते आ रहे है आज लक्ष्मी देवी, खष्टी देवी,जानकी देवी, तुलसी देवी, हीरा देवी,निर्मला ,मन्जु,बबिता,अनिता,चम्पा, कमला आदि महिलाएं अपने घरों से बिरुड़ ले कर आई जिसे भीगाने के लिए रख दिया गया है जिसे बाद में गौरा महेश्वर के प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा
25 अगस्त को ग्राम प्रधान ललित मोहन जोशी के द्वारा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा शनिवार को महिलाओं ने गौरा माहेश्वर की स्तुति में सामुहिक रूप से भजन कीर्तन शुरू कर दिए है कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान ललित मोहन जोशी,चन्द्र दत्त,जगदीश, सोनू,गंगा दत्त आदि लोग अपना सहयोग दे रहे है मालूम हो सीमांत क्षेत्र में गौरा महोत्सव को काफी धूम से मनाया जाता है