बाराकोट:पिरुल उत्पाद निर्माण पर आधारित महिलाओं का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


पिरुल उत्पाद निर्माण पर आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सोमवार को एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) चंपावत द्वारा बाराकोट ब्लॉक की ग्राम सभा पमदा में समूह की महिलाओं को 13 दिवसीय पिरुल से बनने वाले उत्पादों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल तथा आर सेटी निदेशक प्रांशु मैठानी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि अमर सिंह ग्वाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को पिरुल उत्पाद निर्माण में मौजूद रोजगार के अवसरों के साथ-साथ
विभिन्न प्रकार के बैंकिंग ऋण योजनाओं ,कैशलेस ट्रांजेक्शन और साइबर क्राइम आदि की विस्तृत जानकारी दी गई उद्घाटन अवसर पर आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठानी द्वारा सभी प्रतिभागियों को आर सेटी संस्थान की जानकारी ,नियम ,उप नियम की जानकारी दी गई तथा रोजगार हेतु प्रेरित किया गया आर सेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र तथा विजय लड़वाल द्वारा प्रतिभागियों का प्रशिक्षण हेतु नामांकन कराया तथा आरसेटी के कार्यालय सहायक
महेंद्र सिंह पटवा द्वारा अन्य विभाग की औपचारिकताएं पूर्ण की वहीं 13 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुमन जोशी द्वारा पिरुल उत्पाद निर्माण की जानकारी दी जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे टी कोस्टर, टोकरी, की चेन ,हेयर क्लिप आदि बनाने की जानकारी दी जाएगी प्रशिक्षण में ग्राम सभा पमदा की स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाएं प्रतिभाग कर रही है
वही आर सेटी के निदेशक ने कहा अधिक से अधिक पिरुल उत्पाद बनाकर हम जंगलों को आग से भी बचा सकते हैं उद्घाटन अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र ,विजय सिंह लड़वाल ,महेंद्र सिंह पटवा ,मास्टर ट्रेनर सुमन जोशी मौजूद रहे