खेतीखान से युवक लापता परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की दर्ज
खेतीखान के तपनीपाल क्षेत्र का 22 वर्षीय युवक निखिल सिंह बोहरा पुत्र अमर सिंह बोहरा विगत तीन दिनों से अचानक घर से लापता हो गया तपनीपाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू देऊ ने बताया की निखिल एक हफ्ते पहले ही मेरठ से घर आया था जो मेरठ में केक पेस्ट्री की दुकान में काम करता है जो घर आने के दुसरे दिन अचानक घर से कही को चला गया ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन करने वाबजूद निखिल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है वहीं परिजनों के द्वारा लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई एसएचओ अशोक कुमार के निर्देश पर एएसआई धर्मेंद्र कुमार को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस के द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी गई है सरहदीय जनपदों व जिले के थानो में युवक की फोटो सर्कुलेट कर दी गई है तथा सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है तथा ग्रामीण की मदद से क्षेत्र के जंगलों व अन्य स्थानों में युवक की तलाश की जा रही है उन्होंने कहा जल्द युवक का पता लगा लिया जाएगा वही तपनीपाल क्षेत्र के लोग रात दिन खोजबीन में लगे हुए हैं फिर भी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू देऊ ने पुलिस प्रशासन से जल्द युवक का पता लगाने का अनुरोध किया है उन्होनें बताया कल 12 बजे तक युवक फोन चालु था उसके बाद साम को फोन बंद हो गया वही निखिल के अचानक लापता होने से परिजन काफी परेशान है उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से निखिल की कोई भी सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस को सूचना देने की अपील की है