उत्तराखंडगुमशुदापुलिस

लोहाघाट:खेतीखान से युवक लापता परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की दर्ज

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

खेतीखान से युवक लापता परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की दर्ज

खेतीखान के तपनीपाल क्षेत्र का 22 वर्षीय युवक निखिल सिंह बोहरा पुत्र अमर सिंह बोहरा विगत तीन दिनों से अचानक घर से लापता हो गया तपनीपाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू देऊ ने बताया की निखिल एक हफ्ते पहले ही मेरठ से घर आया था जो मेरठ में केक पेस्ट्री की दुकान में काम करता है जो घर आने के दुसरे दिन अचानक घर से कही को चला गया ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन करने वाबजूद निखिल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है वहीं परिजनों के द्वारा लोहाघाट थाने में गुमशुदगी  दर्ज कराई गई एसएचओ अशोक कुमार के निर्देश पर एएसआई धर्मेंद्र कुमार को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस के द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी गई है सरहदीय जनपदों व जिले के थानो में युवक की फोटो सर्कुलेट कर दी गई है तथा सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है तथा ग्रामीण की मदद से क्षेत्र के जंगलों व अन्य स्थानों में युवक की तलाश की जा रही है उन्होंने कहा जल्द युवक का पता लगा लिया जाएगा वही तपनीपाल क्षेत्र के लोग रात दिन खोजबीन में लगे हुए हैं फिर भी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू देऊ ने पुलिस प्रशासन से जल्द युवक का पता लगाने का अनुरोध किया है उन्होनें बताया कल 12 बजे तक युवक फोन चालु था उसके बाद साम को फोन बंद हो गया वही निखिल के अचानक लापता होने से परिजन काफी परेशान है उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से निखिल की कोई भी सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस को सूचना देने की अपील की है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!