Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

: चंपावत:रीठा साहिब का कुख्यात शराब तस्कर 59 देसी शराब के पव्वो के साथ पुलिस की गिरफ्त में

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 12, 2024
रीठा साहिब का कुख्यात शराब तस्कर 59 देसी शराब के पव्वो के साथ पुलिस की गिरफ्त में एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ़ कार्यवाही करने लेकर दिए गए निर्देशों के तहत थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट व उनकी टीम द्वारा आज 12 अगस्त बानखाल पुल मच्छियाड के पास क्षेत्र के कुख्यात शराब तस्कर भुवन सिंह बिष्ट पुत्र माधो सिंह निवासी गोली बिलगुल के ढाबे पर छापामारी कर और 11 पव्वा देसी मसालेदार माल्टा शराब 48 पव्वा देसी मसालेदार पिकनिक शराब और 93 खाली पव्वा देसी मसालेदार माल्टा शराब के बरामद किए बरामदगी के आधार पर अभियुक्त भुवन सिंह बिष्ट के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR NO-12 /24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त भुवन सिंह बिष्ट की गिरफ्तारी और माल बरामदगी में थाना रीठा साहिब के हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद की प्रमुख भूमिका रही कल दिनांक 11.8.24 को इसी अभियुक्त के विरुद्ध थानाध्यक्ष रीठा साहिब द्वारा 129 BNSS के तहत कार्यवाही की गई थी..नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा .. अभि0 भुवन के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में वर्ष 2023 में FIR- 12/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत है.पुलिस टीम मे  SO कमलेश भट्ट, SI तेज कुमार, अपर उप निरीक्षक, भुवन चन्द पांडे HC राजेंद्र प्रसाद, HC हरीश नाथ कांस्टेबल मनोज कुमार सामिल रहे

जरूरी खबरें