Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:जेसीबी लगातार रातों रात अवैध तरीके से सड़क व पेड़ काटने के दो आरोपियों पर बन अपराध दर्ज, एस डी एम के आदेश पर बन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 5, 2023
जेसीबी लगातार रातों रात अवैध तरीके से सड़क व पेड़ काटने के दो आरोपियों पर वन अपराध दर्ज बाराकोट ब्लॉक के चांचड़ी गांव में शुक्रवार को रातों रात जेसीबी मशीन लगाकर जंगल के बीच से सड़क काटने व बन संपदा को नुकसान पहुंचाने के मामले में दो लोगों पर वन विभाग के द्वारा बन अपराध दर्ज किया गया है। अवैध रूप से सड़क काटने की शिकायत के बाद एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। विगत शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कुछ लोगों के द्वारा चांचड़ी गांव में वन पंचायत की भूमि में जेसीबी लगाकर अवैध रूप से करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क और सैंकडों पेड़ काटने की शिकायत की थी। शिकायत पर एसडीएम रिंकु बिष्ट के निर्देश पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, काली कुमाऊं के रेंजर राजेश जोशी, बाराकोट के चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने मौके में जाकर निरीक्षण किया। रेंजर जोशी ने बताया कि वन पंचायत से अवैध रूप से सड़क और पेड़ को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शील निवासी सुंदर सिंह और चामी निवासी अर्जुन के खिलाफ वन अधिनियम में वन अपराध दर्ज कर लिया है। रेंजर ने बताया कि मौके पर तीन पेड़ उखड़े हुए थे। वहीं तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि सड़क राजस्व विभाग की जमीन से काटी गई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। अभिलेखों के मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सील गांव के ग्रामीणों ने बताया उन लोगों के द्वारा सड़क नहीं काटी गई बल्कि अपने गांव को जाने वाले पैदल रास्ते को चौड़ा किया गया ग्रामीणों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं उन्होंने प्रशासन से उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग करी

जरूरी खबरें