Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:नेपाल सीमा से लगी पासम बलूटा सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई पर लगाया घटिया डामरीकरण का आरोप, विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht

Sat, Jun 17, 2023
  चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की दूरस्थ नेपाल सीमा से लगी पासम बलूटा सड़क पीएमजीएसवाई व ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क में हो रहे डामरीकरण व अन्य कार्यों में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए सड़क में पीएमजीएसवाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कई समय के बाद सड़क में डामरीकरण हो रहा है जो कि पीएमजीएसवाई व ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है [video width="848" height="480" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/06/VID-20230617-WA0098.mp4"][/video] ग्रामीणों ने कहा लगभग 5 किलोमीटर सड़क का विभाग के द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा चुका है और घटिया गुणवत्ता के कारण डामर उखाड़ता जा रहा है विभाग के द्वारा मिट्टी के ऊपर ही डामर बिछा दिया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा बार-बार विभाग के जेई और ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त डामरीकरण करने को कहा गया पर उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ग्रामीणों ने कहा दूरस्थ नेपाल सीमा से लगा क्षेत्र होने का कारण ग्रामीणों की कोई सुनने तक को तैयार नहीं है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं पीएमजीएसवाई के अधिकारी उनकी बात सुनने तक को तैयार नहीं है तथा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए डीएम चंपावत से गुहार लगाते हुए डामरीकरण व अन्य कार्यों की जांच करवाने तथा जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही कार्य में सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ग्रामीणों ने कहा सड़क किनारे बनाए गए पैराफिट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े चुके हैं घटिया गुणवत्ता के कारण डामरीकरण हाथ से उखड़  रहा है वही पीएमजीएसवाई के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है प्रशासन ने संज्ञान लेना ग्रामीणों ने कहा इस मामले को मुख्यमंत्री पोर्टल में भी उठाया जाएगा चाहिए प्रदर्शन करने में चंद्रकांत तिवारी ,कमल बोहरा, कृष्णा बोहरा ,प्रकाश सामंत ,हिकमत सिंह, बहादुर सिंह, मदन सिंह ,पूरन सिंह ,दयाल सिंह ,नरसिंह ,राम सिंह ,मोहन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे

जरूरी खबरें