Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

: चंपावत:नाबालिग से गैंगरेप के तीसरे आरोपी योगेश थ्वाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी ने किया घटना का खुलासा

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 4, 2024
नाबालिग से गैंगरेप के तीसरे आरोपी योगेश थ्वाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी ने किया घटना का खुलासा 4 जुलाई गुरुवार को एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर गैंग रेप मामले का खुलासा करते हुए बताया दिनांक 02.07.2024 को पीडिता के भाई ने थाने में आकर सूचना दी कि आज दिनांक 02.07.2024 को मेरी नाबालिग बहन उम्र 16 वर्ष को 1-संजय भट्ट पुत्र श्री मनोहर दत्त भट्ट निवासी ग्राम अमोडी थाना चम्पावत जनपद चम्पावत 2-रविन्द्र उर्फ रविश पुत्र श्री शंकर दत्त भट्ट निवासी कोट अमोड़ी थाना चम्पावत जनपद चम्पावत ३-योगेश ध्याल पुत्र श्री मोहन चन्द्र ध्वाल निवासी ग्राम कोट अमोड़ी ( चम्पावत) द्वारा बहला-फुसलाकर घर से बुलाकर जबरदस्ती अपने ट्रक कैंटर सं० यू०के०-05-सी०ए०-1541 में बैठाया गया तथा छेड़-छाड़ की गयी। मामले की गंभीरता को देखते देखते हुए एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में उत्कृष्ट विवेचना कर मामले का शीघ्र निस्तारन कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चंपावत प्रताप सिंह नेगी को निर्देशित किया गया उपरोक्त सूचना पर कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा प्रभारी कोतवाली चंपावत के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी की तहरीर सूचना के आधार पर कोतवाली चम्पावत में अभियोग प्र०सू०रि०सं० 27/2024 धारा 137 (2) 127 (2).142 बी०एन०एस० के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० राधिका भण्डारी कोतवाली चम्पावत के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर दौराने विवेचना पीड़िता के धारा 180 बी०एन०एस०एस० के कथनों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 70 (2).74 बी०एन०एस० एवं 5/6,7/8 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। आरोपी रवीश भट्ट व संजय भट्ट को गिरफ्त्तार किया गया अभियुक्तगणों का मेडिकल परीक्षण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है वहीं एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया आज 4 जुलाई गुरुवार को मामले के तीसरे अभियुक्त योगेश थ्वाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तीनों आरोपी ट्रक चालक है पुलिस टीम में एसआई राधिका भंडारी, एएसआई नरेंद्र सिंह नेगी, महिला कांस्टेबल भावना जोशी आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें