Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 18, 2025

डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में व्यावसायिक शिक्षा आधारित कौशलम् के तहत इंटरमीडिएट स्तर के 110 शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल मिश्रा ने छात्रों में उद्यमशील एवं व्यवसायिक सोच पैदा करने हेतु कार्यक्रम को पूर्ण तत्परता के साथ विद्यालययों में संचालित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ कमल गहतोड़ी ने बताया कि प्रथम चक्र के प्रशिक्षण में कक्षा 11 में प्रोजेक्ट प्रोटोटाइप के विकास तथा कक्षा 12 में उन्हें व्यवसाय एवं बाजार से जोड़ने के विभिन्न चरणो पर फोकस किया गया।कार्यक्रम के अंतिम दिन शिक्षकों ने बेहतरीन प्रोटोटाइप प्रोजेक्ट आधारित प्रस्तुतीकरण दिए। समापन अवसर को प्रवक्ता डॉ अवनीश शर्मा एवं सेवारत विभाग प्रभारी दीपक सोराड़ी ने भी संबोधित किया। कक्षा 11 के प्रशिक्षण में लोकेश पोखरिया, योगिता पंत, देवेंद्र पुनेठा और प्रमोद पाटनी ने मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई। उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के कुमाऊं प्रभारी तनुज अटवाल, प्रवक्ता मनोज भाकुनी, कृष्ण सिंह ऐरी, शिक्षक अरिमर्दन यादव, डायट प्रशिक्षु नीरज विश्वकर्मा महेश सिंह, विशाल सैनी आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।

जरूरी खबरें