रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।आज दिनांक 17 अक्टूबर को लोहाघाट ब्लॉक के पीएम श्री रा०इ०का० दिगालीचौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ० सुधाकर जोशी द्वारा व संचालन शिक्षक बृजेश ढेक द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में कार्यक्रम के समन्वयक जगदीश जोशी और शिक्षक शरद जोशी, सुशील जोशी द्वारा सामाजिक विज्ञान महोत्सव के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
महोत्सव में पीएमश्री रा०इ०का० दिगालीचौड़ सहित संकुल ढोरजा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्देधार, पोखरीबोरा, कोटबसान के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। महोत्सव में मॉडल प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में चाँदनी रा०उ०प्रा०वि०बिल्देधार, प्रथम, संजना मेहरा,रा०उ०प्रा०वि०कोटबसान द्वितीय, प्रियांशु विश्वकर्मा रा०उ०प्रा०वि० पोखरीबोरा, तृतीय स्थान पर रहे। मॉडल प्रतियोगिता में शिवम रा०इ०का० दिगालीचौड़ प्रथम, अवंतिका रा०उ०प्रा०वि० पोखरीबोरा द्वितीय, संजना बोहरा रा०उ०प्रा०वि०कोटबसान, तृतीय स्थान पर रही।
क्विज प्रतियोगिता में दिव्यांशु बोहरा रा०उ०प्रा०वि० कोटबसान प्रथम ,चंद्रमोहन रा०उ०प्रा०वि० पोखरीबोरा द्वितीय, दिया ओली रा०उ०प्रा०वि० बिल्देधार तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र/छात्रा ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक शरद जोशी, मुन्नी फर्त्याल, लीला फिरमाल, नवीन भट्ट ,सुशील कुमार जोशी, नीरज नाथ, भुवन सिंह, कंचन आर्या, राहुल पाटनी औरआदिति जोशी उपस्थित रहे।