रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों पर जमाया नेताओं ने कब्जा पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी।

Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 17, 2025
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों पर जमाया नेताओं ने कब्जा पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी। चंपावत जिले के लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय से एक नई खबर सामने आ रही है ।जहा मरीजों की जान बचाने के लिए रखे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों में से 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों में क्षेत्रीय नेताओं ने कब्जा जमा लिया है। नेता लोग लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मांग कर ले गए और उनके द्वारा इन्हें आज तक वापस नहीं किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक लगभग एक से डेढ़ साल का वक्त गुजर चुका है पर उनके द्वारा अभी तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस नहीं किए गए। जिस कारण अस्पताल में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने गहरी नाराजगी जताई है ।
अपने आज लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मरीजों से भेंट वार्ता के दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई। पूर्व विधायक फर्त्याल ने कहा क्षेत्र के नेता लोग अस्पताल से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले गए हैं जिन्हें आज तक वापस नहीं किया गया जो काफी गंभीर बात है ।उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तथा गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए थे ।पर आज क्षेत्रीय नेता उन पर कब्जा जमा कर बैठ गए है। पूर्व विधायक फर्त्याल ने चिकित्सा अधीक्षक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जाने वाले नेताओं पर कंसंट्रेटर वापस न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा यह लोग सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।